Source: Social Media
20 Feb 2023
जब दुल्हन बनी थीं कियारा की मां, खूबसूरती पर फिदा फैन्स, वायरल हुई तस्वीर
कियारा की मां के वेडिंग फोटोज
कियारा आडवाणी की शादी की वेडिंग फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस दुल्हन के गेटअप में मोस्ट ब्यूटीफुल ब्राइड लगीं.
कियारा की शादी में उनकी मां जेनेविव आडवाणी ने लाइमलाइट लूटी. वे पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं.
कियारा की वेडिंग फोटोज के बाद उनकी मां की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यकीन मानें जेनेविव की ब्राइडल फोटोज से आपकी नजरें नहीं हटेंगी.
जेनेविव ने शादी के दिन पिंक साड़ी पहनी थी. दुल्हन के लिबास में सजी धजी जेनेविव बला सी खूबसूरत दिखीं.
कियारा की मां की खूबसूरती के चर्चे होने लगे हैं. लोगों का कहना है मां-बेटी, दोनों ही शादी के दिन स्टनिंग लगीं.
जेनेविव की इन तस्वीरों को लोग कियारा की वेडिंग फोटोज के साथ कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं. दोनों की खूबसूरती की तारीफ हो रही है.
Video Credit: Instant Bollywood
जेनेविव ने बेटी की शादी में पिंक लोन्ड लहंगा पहना था. इस उम्र में भी उनकी फिटनेस और खूबसूरती देख कोई नहीं कहेगा वो तीन बच्चों की मां हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
कियारा अपनी मां के बेहद करीब हैं. अक्सर एक्ट्रेस इंस्टा पर मां संग तस्वीरें शेयर करती हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
बात करें कियारा की तो, अपनी शादी के हर फंक्शन में वे गॉर्जियस लगी हैं. कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस की फेवरेट बनी हुई है.
Video Credit: Instant Bollywood