ब्लैक कल्चर से इंस्पायर्ड कियारा का गाउन, लटकी लंबी शर्ट, क्यों है खास? 3 दिन में हुआ तैयार

6 MAY 2025

Credit: Social Media/Agency

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मेट गाला 2025 में प्रेग्नेंसी के दौरान किए फैशन डेब्यू से सभी के होश उड़ा दिए. उनका स्टाइल सभी पर जादू बिखेर गया. 

किसे ट्रिब्यूट दे रहीं कियारा?

उन्होंने एक ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन पहना, जिसमें व्हाइट ट्रेन और गोल्ड ब्रेस्टप्लेट था, जो उनके बेबी बंप को खूबसूरती से हाइलाइट करता दिखा. 

इस लुक ने न केवल उनके मदरहुड को गर्व से प्रेजेंट किया, बल्कि मेट गाला के इस साल के थीम 'Superfine: Tailoring Black Style' को भी ऑनर किया.

वैसे तो कियारा के इस ड्रेस की प्लानिंग एक महीने से चल रही थी, लेकिन पूरी तरह से इस लुक को तैयार करने में लगभग तीन दिन लगे, जिसने डिजाइनरों के पसीने छुड़ा दिए. 

कियारा का ये गाउन स्पेशली ब्लैक कल्चर से इंस्पायर था, जिसमें टेलरिंग और डैन्डी स्टाइल शामिल था. गाउन के बैक साइड में लंबी सी व्हाइट शर्ट लटकी हुई थी. 

ब्लैक कल्चर खासतौर से अफ्रीकी मूल के लोगों की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी एक विरासत है. इसने वर्ल्ड लेवल पर पॉप कल्चर, फैशन, और सामाजिक आंदोलनों में गहरा प्रभाव डाला है. 

गौरव गुप्ता ने की डिजाइन

ये न सिर्फ अफ्रीकी मूल के लोगों की पहचान है, बल्कि ये विविधता, आत्म-सम्मान और क्रिएटीविटी का प्रतीक भी है, जिसे कियारा ने अपनी ड्रेस के जरिए सम्मान दिया. 

कियारा ने फैशन जर्नलिस्ट आंद्रे लियोन टैली को अपने गाउन के जरिए ट्रिब्यूट दिया, जिन्होंने रेसिज्म की सीमाओं को तोड़ते हुए फैशन इंडस्ट्री में एक काला इतिहास रचा था. 

आंद्रे लियोन टैली एक स्टाइल आइकन थे जिन्होंने इस तरह के फैशन का परचम बुलंद किया था. कियारा का ये लुक मेट गाला 2025 के सबसे यादगार लुक्स में से एक रहा.

Credit: Reuters