ऑरेंज-रेड में कियारा का स्टाइलिश अंदाज

By: Pooja Saha Pic Credit: kiaraaliaadvani instagram 31st July 2021

बॉलीवुड की फेमस अदाकारा हैं कियारा आडवानी. इंस्टाग्राम पर उनके 17.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

कियारा को रेड और ऑरेंज कलर काफी पसंद है.

कियारा का ये रेड ब्यूटी अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

रेड ड्रेस और बिखरी जुल्फो में कियारा बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. 

रेड एथनिक वीयर में भी कियारा का जवाब नहीं.

इस वीडियो में कियारा रेड लिप्स्टिक लगाती नजर आ रही हैं.

इंडियन आउटफिट साड़ी में भी कियारा ने ऑरेंज टच प्रेफर किया. 

कियारा बहुत ही ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.

कियारा की ये फोटो कारगिल की है जहां उन्होंने ऑरेंज पैंटसूट पहना था.

कियारा अपनी आगामी फिल्म शेरशाह के ट्रेलर लॉन्च के लिए कारगिल में थीं 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...