हाई हील्स में बिगड़ा कियारा का बैलेंस, अर्जुन-करीना के सामने लड़खड़ाए कदम, फिर... 

 1 September 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गुरुवार को हुए एक इवेंट में कियारा आडवाणी, करीना कपूर खान और सुहाना खान को एक साथ देखा गया.

गिरते-गिरते बचीं कियारा

कियारा, सुहाना और करीना तीनों ही इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं. 

मुंबई में आयोजित किए गए इस फंक्शन के होस्ट अर्जुन कपूर थे, जिन्होंने एक ही मंच पर तीनों हसीनाओं को साथ लाने का काम किया. 

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अर्जुन पहले स्टेज पर करीना का वेलकम करते हैं. 

 इसके बाद वो कियारा को बुलाते हैं. एक्ट्रेस पूरे स्टाइल में स्टेज पर एंट्री लेती हैं और अर्जुन से गले मिलती हैं. 

इस बीच उनका बैलेंस बिगड़ता है और उनके कदम लड़खड़ा जाते हैं. पर करीना और अर्जुन ने फौरन उन्हें संभाल लिया. ऐसे वो गिरते-गिरते बच गईं.

भरी महफिल में एक्ट्रेस ने हंसते-हंसते खुद को संभाला और ऐसे रिएक्ट किया जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं. 

कियारा के इस गेस्चर की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.