आज दुनियाभर में सिबलिंग डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने भाई मिशाल के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं.
ये तस्वीरें कियारा की शादी की हैं. शादी के अनदेखे पलों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस का दिल आ गया है.
कियारा आडवाणी के चेहरे का ग्लो देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है. उनकी तारीफों के पुल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बांधे जा रहे हैं.
वहीं कुछ यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्यूटी.' दूसरे ने लिखा, 'जितनी बार इन्हें देखो ये और सुंदर हो जाती हैं.'
एक फैन ने मजे लेते हुए कमेंट किया, 'मुझे लगा कियारा मैम ने दूसरी शादी कर ली.' कुछ ने उनके भाई को तारक मेहता शो के यंग चंपक चाचा बता दिया.
कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है. दोनों की शादी 7 फरवरी को राजस्थान में हुई थी. इसमें खास दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे.
कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई है, जिसका नाम मिशाल है. मिशाल पेशे से म्यूजिशियन हैं. उन्होंने बहन की शादी में रैप भी किया था.