14 March, 2022

येलो गाउन में देखें कियारा का ग्लैमरस अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने फैशन सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं.

Pic credit: kiaraaliaadvani

हाल ही में एक्ट्रेस 'हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स' में शिरकत करने पहुंची.

Pic credit: kiaraaliaadvani

इस दौरान कियारा येलो कलर के गाउन में नजर आईं.

Pic credit: kiaraaliaadvani

इस आउटफिट में कियारा का हॉट अवतार देखने लायक है. 

Pic credit: kiaraaliaadvani

पतली स्ट्रैप वाले इस गाउन में थाई-हाई स्लिट दिया गया था, जिसमें कियारा अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

Pic credit: kiaraaliaadvani

इन तस्वीरों में कियारा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Pic credit: kiaraaliaadvani

कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह जुग जुग जियो और गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाली हैं. 

Pic credit: kiaraaliaadvani


बता दें कि कियारा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कथित अफेयर को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: kiaraaliaadvani
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More