कियारा आडवाणी बॉलीवुड की मोस्ट स्टनिंग एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं.
फैशन सेंस के मामले में कियारा की च्वॉइस शानदार मानी जाती हैं.
Pc: Kiara Advani Instagramवेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, कियारा हर आउटफिट में ग्लैमरस नजर आती हैं.
हाल ही में कियारा ने रेड ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में कियारा ने रेड शिमरी ड्रेस के ऊपर रेड कोट पहन रखा है.
कियारा के छोटे खुले बालों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
फोटोज में कियारा ने शिमरी ड्रेस पहन कई किलर पोज दिए हैं.
बता दें कियारा अक्सर बोल्ड तस्वीरें डालती रहती हैं. उनका ये अंदाज दर्शकों को बेहद भाता है.
Pc: Kiara Advani Instagram