Source: Yogen Shah 27 Feb 2023

डीप नेक गाउन में ग्लैमरस लगीं कियारा, फिर भी हुईं ट्रोल, लोग बोले- शादी में अच्छे कपड़े क्यों नहीं पहने?

रेड गाउन में कियारा लगीं स्टनिंग

न्यूलीवेड कियारा आडवाणी  ने अपनी खूबसूरती से शादी में महफिल लूटी. अब वे अवॉर्ड फंक्शंस में छाई हुई हैं.

कियारा बीती रात अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं. ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट डीप नेकलाइन गाउन में वे स्टनिंग लगीं.

ग्लोइंग मेकअप, स्ट्रे़ट हेयर्स और स्मोकी आईमेकअप ने उनके लुक को और बेहतरीन बनाया. कियारा को फैंस लाल परी कह रहे हैं.

नई नवेली दुल्हन कियारा की ब्यूटी देख फैंस दिल हार बैठे हैं. कियारा ने अवॉर्ड नाइट में अपने ग्लैमरस लुक्स से महफिल लूटी.

लेकिन कई यूजर्स हैं जो कियारा आडवाणी को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर को एक्ट्रेस के सेम हेयरस्टाइल से दिक्कत है.

कुछ यूजर्स का कहना है कि कियारा रिसेप्शन डे से ज्यादा अच्छी इस लुक में दिख रही हैं. उनका कहना है कियारा को ये गाउन रिसेप्शन में पहनना चाहिए था.

शख्स ने लिखा- ये लोग सिंदूर तक नहीं लगाते. इस लुक पर सिंदूर कितना प्रीटी लगता. पता नहीं ये क्यों नहीं लगाते हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

कईयों का मानना है कि कियारा को ये आउटफिट रिसेप्शन में पहनना चाहिए था. फैंस कियारा से इसलिए अपसेट भी दिखे.

Video Credit: Instant Bollywood

यूजर लिखता है- कियारा हमेशा अच्छी लगती है लेकिन खुद की शादी में सही ड्रेसेज नहीं पहन पाईं.

Video Credit: Instant Bollywood