6 MAY 2025
Credit: Reuters
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस साल 'मेट गाला 2025' में अपना धांसू डेब्यू किया है.
Credit: AP
प्रेग्नेंट कियारा ने ब्लैक-गोल्डन-व्हाइट स्टनिंग गाउन में रेड कारपेट पर ग्रेसफुल अंदाज में एंट्री की. उनकी खूबसूरती पर फैंस अपना दिल हार बैठे.
Credit: AP
कियारा की ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में गोल्डन ब्रेस्टप्लेट अटैच्ड है. बेली पर एक गोल्डन हार्ट भी बना है, जो उनके होने वाले बेबी को रिप्रेजेंट कर रहा है. हार्ट और ब्रेस्टप्लेट अंबिलिकल कॉर्ड से अटैच्ड है.
Credit: Reuters
कियारा की ड्रेस की बैक पर व्हाइट कोट स्टाइल लॉन्ग ट्रेल अटैच नजर आई. उन्होंने इस स्टनिंग अटायर में रेड कारपेट पर अपने ग्रेसफुल अंदाज से खूब जलवे बिखेरे. कियारा की इस ड्रेस को गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है. Credit: AP
ड्रामैटिक ड्रेस के साथ कियारा ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा. आईलाइनर, मस्कारा और काजल लगाकर आंखों को स्मोकी लुक देकर हाइलाइट किया. सॉफ्ट ग्लोइंग बेस और ब्लशर के साथ न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई.
Credit: AP
कियारा ने मिनिमल जूलरी के साथ अपने मेट गाला लुक को कंप्लीट किया. एक्ट्रेस की ग्लिटरी गोल्डन-व्हाइट नेल आर्ट भी उनकी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रही है. एक नाखून पर क्रॉस साइन का पेंडेंट लटका है. Credit: Getty Images
कियारा के ड्रीमी मेट गाला लुक पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. उन्हें इस लुक में जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया. कियारा बिल्कुल डीवा लग रही हैं. Credit: Reuters
प्रेग्नेंट कियारा ने बेबी बंप पकड़कर मेट गाला के रेड कारपेट पर वॉक किया. वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आया. Credit: Getty Images
कियारा ने अपने मेट गाला लुक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस का कमेंट सेक्शन तारीफों से भर चुका है. कहना पड़ेगा कियारा ने डेब्यू लुक से फैंस को क्रेजी कर दिया है. Credit: Getty Images