04 July 2025
Credit: Yogen Shah, @kiaraaliaadvani, @sidmalhotra
कियारा आडवाणी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं.
वो इस वक्त अपने होने वाले बच्चे का काफी ध्यान रख रही हैं. हाल ही में कियारा पति सिद्धार्थ संग मुंबई में एक क्लिनिक से निकलते हुए स्पॉट हुईंं.
इस दौरान उन्होंने खुद को और अपने बेबी बंप को पैप्स के कैमरा से छिपाए रखने की कोशिश की. कियारा और सिद्धार्थ को उनकी टीम ने छाते की मदद से छिपाया.
मगर पैप्स का कैमरा इतना तेज था कि उन्होंने कपल को गाड़ी में बैठे-बैठे ही स्पॉट कर लिया. कियारा और सिद्धार्थ ने मास्क लगाया हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर मॉम ग्लो साफ झलक रहा था.
कियारा अक्सर अपने बेबी बंप को पैप्स के कैमरा से छुपाती आई हैं. कुछ समय पहले जब पैप्स एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करने के लिए उनकी गाड़ी की तरफ आए थे, तब सिद्धार्थ उनपर काफी भड़क भी गए थे.
हालांकि कियारा जब न्यू यॉर्क में मेट गाला इवेंट अटेंड करने गई थीं, तब उनकी बेबी बंप थामी फोटोज काफी वायरल हुई थीं. वो अपने आउटफिट में काफी खुबसूरत लगी थीं.
बता दें कि कियारा आडवाणी ने मां बनने के बाद फिल्म 'डॉन 3' से एग्जिट ले ली थी. हालांकि उनकी फिल्मों की रिलीज का सिलसिला खत्म नहीं होगा. वो बहुत जल्द ऋतिक-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' में नजर आएंगी.