नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी शादी के चंद दिनों बाद ही काम पर लौट गई हैं. शादी के बाद से कियारा अपने स्टनिंग लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramकियारा ने अब शिमरी पिंक जंपसूट में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
कियारा ने पिंक जंपसूट में अपनी कई किलर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कियारा का सुपर ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है.
शिमरी पिंक जंपसूट पर कियारा ने बोल्ड आई मेकअप किया है. पिंक ब्लशर और न्यूड लिप्स में कियारा का अंदाज देखने लायक है.
कियारा ने अपने लुक को ओपन कर्ली हेयर के साथ कंप्लीट किया है. बैकलेस पिंक जंपसूट के साथ कियारा ने सिल्वर बूट्स कैरी किए हैं.
कियारा हर तस्वीर में सेंशुअस पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस, उनके लुक्स और अदाओं पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
कियारा ने ये ग्लैमरस लुक WPL की ओपनिंग सेरेमनी के लिए लिया था, जहां उन्होंने परफॉर्म किया था.
कियारा ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- आज मैं पिंक फील कर रही हूं.
कियारा की इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस के हबी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्यार लुटाते हुए कमेंट किया- मुझे भी पिंंक रंग दो.
कियारा की इन तस्वीरों पर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं. आपको कैसा लगा नई नवेली दुल्हन का ग्लैमरस अवतार?