6 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कियारा आडवाणी ने बेहद स्टाइल में अपना Met Gala डेब्यू कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने दुनिया के सामने पहली बार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया.
अब एक्ट्रेस की वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें तैयार होते देखा जा सकता है. इस वीडियो में आप कियारा आडवाणी को अपने बेबी से बात करते देख सकते हैं.
कियारा आडवाणी ने डिजाइनर गौरव गुप्ता की बनाई खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड ड्रेस पहनी थी. उन्हें अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था. अनीता ने बताया कि कियारा का कहना था कि उन्होंने भी नहीं सोचा था कि मेट गाला के वक्त वो प्रेग्नेंट होंगी.
कियारा का लुक ब्लैक आइकॉन रहे André Leon Talley से प्रेरित था. कियारा ने कहा कि गौरव को उन्होंने बताया था कि ये उनकी जिंदगी का नया फेज है और वो ये अपने बच्चे के लिए कर रही हैं.
डिजाइनर गौरव ने कहा कि प्रेग्नेंट इंडियन औरत को मेट गाला के रेड कारपेट पर उतारना अपने आप में ही बड़ी बात है. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मेरी नई बॉडी है और मैं इसमें हॉट महसूस कर रही हूं.'
कियारा आडवाणी की ड्रेस में बेबी को मां से जोड़ने वाली umbilical cord भी बनी थी, जो एक हार्ट से जुड़ी थी. कियारा ने कहा, 'ये प्यारी डीटेल थी. जैसे मैं अपने बेबी को कह रही हूं, हैलो बेबी तुम मेट जाने वाले हो.'
कियारा आडवाणी का लुक सही में देखने लायक था. उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरा के लिए पोज दिए. जाहिर है कि उनके लिए ये मुश्किल भी रहा होगा, लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी.