न लाल चूड़ा, न लाल लहंगा, गुलाबी रंग के जोड़े में दुल्हन बनीं कियारा, दिल हार बैठे फैन्स
एक-दूजे के हुए कियारा-सिद्धार्थ
मुबारक हो! बॉलीवुड लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
इंतजार खत्म हुआ. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है.
शाही शादी के लिए कियारा आडवाणी ने पाउडर पिंक कलर का लहंगा पहना था. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम नजर आए.
पाउडर पिंक कलर के लहंगे में कियारा आडवाणी इतनी खूबसूरत लगीं कि उनसे निगाहें हटाना मुश्किल रहा.
कियारा आडवाणी का वेडिंग लुक कई मायनों में बेहद अलग और खास रहा. कियारा ने शादी पर रेड नहीं, बल्कि गुलाबी रंग का चूड़ा पहना. जबकि पंजाबी वेडिंग में रेड कलर का चूड़ा पहना जाता है.
गुलाबी लहंगे पर कियारा आडवाणी ने ग्रीन कलर की डायमंड और पन्ना से बनी हुई ज्वैलरी पहनी, जिसमें उनका लुक काफी रॉयल लगा. कियारा के माथे पर लगी छोटी लाल बिंदी ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
मंडप के नीचे बैठे कियारा और सिद्धार्थ की खुशी देख कर बस यही कहने का मन किया कि इन्हें किसी की नजर ना लगे. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कियारा लिखती हैं, अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हमें इस जर्नी के लिए आपका आर्शीवाद और प्यार चाहिए.
शादी के मंडप में बैठे कियारा और सिद्धार्थ ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे को नए सफर की बधाई दी. शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे को Kiss भी किया. कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग पिक्चर्स सच में यूनिक और स्टाइलिश हैं.
वहीं अब वो दिन भी आया जब दोनों ने हमसफर बन कर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. उम्मीद करते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की ये खुशियां हमेशा यूंही बरकरार रहें.