34 साल की हुईं कियारा, मां बनने के बाद लाडली संग मनाया जश्न, हुईं इमोशनल

1 Aug 2025

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

31 जुलाई को कियारा आडवाणी ने अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. मां बनने के बाद ये एक्ट्रेस का पहला बर्थडे था.

बर्थडे के बाद कियारा की पोस्ट 

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

न्यू मदर ने अपना बर्थडे लाडली और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की छोटी सी झलक शेयर की है.

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

कियारा के इंस्टाग्राम पोस्ट में एक डिजाइनर केक दिख रहा है, जिसमें एक महिला अपनी नन्ही बेटी को सीने से लगाए दिख रही है.

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

केक का डिजाइन कियारा और उनकी बेटी को डेडिकेटेड है. केक पर Happy Birthday Ki, Wonderful Mama! लिखा गया है.

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि मेरा सबसे खास जन्मदिन. मेरी जिंदगी के सबसे प्यारे लोगों के साथ: मेरा बच्चा, मेरा पति, और मेरे माता-पिता.

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

हम  दोनों के गाने बार-बार बज रहे थे, क्योंकि हम नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. बहुत आभार और धन्य महसूस कर रही हूं. आप सभी का प्यार भरी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani

कियारा और सिद्धार्थ की शादी 2023 फरवरी में हुई थी. इस साल 15 जुलाई को उन्होंने नन्हीं राजकुमारी को जन्म दिया. 

PHOTO: Instagram @kiaraaliaadvani