5 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
जब पर्दे पर दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी, ऐसा था लुक
कियारा के ब्राइडल लुक्स
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की शहनाई बजने वाली है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कहा जा रहा है कि 7 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कियारा का ब्राइडल लुक देखने के लिए हर कोई बेताब हो रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनकी शादी की रस्मों की पहली तस्वीर अभी आनी बाकी है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
तब तक हम आपको कियारा के उन दुल्हन के लुक्स से रूबरू कराते हैं, जिन्हें वह पर्दे पर कई बार लेकर आ चुकी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कियारा ने एक एड शूट किया था, जिसमें पाउडर पिंक कलर का लहंगा पहना था. वीना नागड़ा ने ही इनके हाथों पर मेहंदी लगाई थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कुछ समय पहले कियारा एक ब्रैंड फोटोशूट में नजर आईं. लाल रंग के लहंगे के साथ एम्रेल्ड डायमंड पोल्का जूलरी पहनी थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कई बार कियारा को दुल्हन के लिबास में रैंप वॉक करते भी देखा गया है. पिंक थ्रेड वर्क लहंगे में कियारा बला की खूबसूरत लगी थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके अलावा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गाढ़े मरून लहंगे में भी कियारा नजर आ चुकी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
विक्की कौशल संग एक फिल्म में कियारा ने शादी रचाई थी. इसमें बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन चुन्नी एक्ट्रेस ने कैरी की थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ग्रीन ब्रोकेड चोली और मरून चंदेरी लहंगे के साथ कियारा ने एक फिल्म में गोल्डन चुन्नी और हैवी जूलरी कैरी की थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फिल्म 'जुग जुग जियो' में कियारा के ब्राइडल लुक ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. मनीष ने ही इस रेड लहंगे को रेडी किया था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक ब्रैंड के लिए कियारा ने गोल्डन हैवी वर्क लहंगा पहना था. इस दौरान का फोटोशूट खूब वायरल हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके अलावा पाउडर ब्लू लहंगा चोली में भी कियारा नजर आ चुकी हैं. यह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का उनका लुक था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
GF संग लिवइन में रहने के लिए एक्टर ने झेली मुसीबतें, घर मिलना हुआ मुश्किल, बोला- मैं उदास...
'पैनिक ना करें', ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं दिशा पाटनी की बहन- मॉक ड्रिल करें, तैयार रहें
2 साल से पर्दे से दूर ऐश्वर्या, मिल रहे सिर्फ निगेटिव किरदार, बोली- टाइपकास्ट नहीं...
चर्चा में फराह खान का कुक दिलीप, छोड़ सकता है नौकरी, इस शेफ से मिला नई जॉब का ऑफर?