फ्रंट ओपन ड्रेस में कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कियारा ने अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का तापमान भी बढ़ाया है.
कियारा उन एक्ट्रेसस में से एक हैं जो हर आउटफिट को कैरी करना अच्छे से जानती हैं.
हाल ही में कियारा Grazia Millennial Awards 2022 के रेड कार्पेट पर बोल्ड शिमरी आउटफिट में नजर आईं हैं.
उनका ड्रेसिंग सेंस देख सभी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अवार्ड नाइट के लिए कियारा ने ब्लू कलर का शिमरी जंपसूट पहना हुआ था.
कियारा के जंपसूट में प्लंजिंग नेकलाइन से आउटफिट में चार चांद लग गए थे.
ड्रेस के साथ कियारा का हेयरस्टाइल देखते बनता है.
आउटफिट की ड्रेस में पॉकेट्स और वेस्ट पर ऐड की गई बेल्ट आउटफिट को परफेक्ट फिटिंग दे रही है.