8 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

कियारा के स्कार्फ की कीमत जानकर होंगे हैरान, सिम्पल लुक पर फिदा फैन्स

कियारा का महंगा स्कार्फ

कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिल्ली के लिए जैसलमेर से रवाना हो चुकी हैं.

सोर्स- योगेन शाह

एयरपोर्ट पर न्यूली मैरिड कपल को नॉर्मल लुक में स्पॉट किया गया है.

सोर्स- योगेन शाह

सिद्धार्थ ने जीन्स, टी-शर्ट और लेदर जैकेट लुक कैरी किया. तो वहीं कियारा ने सिंपल ट्रैक सूट पहना. 

सोर्स- योगेन शाह

फैन्स तो उम्मीद कर रहे थे कि एक्ट्रेस को वह नई-नवेली दुल्हन के रूप में देखेंगे. पर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. 

सोर्स- योगेन शाह

कियारा ब्लैक वेलवेट ट्रैक सूट, स्कार्फ, पिंक स्लीपर्स और नो मेकअप लुक में स्पॉट हुईं. 

सोर्स- योगेन शाह

गौर करने की चीज थी एक्ट्रेस का महंगा स्कार्फ जो क्रिश्चियन डियॉर द्वारा बनाया हुआ था. 

सोर्स- योगेन शाह

बताया जा रहा है कि इस स्कार्फ की कीमत 65 हजार रुपये के करीब है. 

सोर्स- योगेन शाह

भले ही कियारा ने लुक काफी सिंपल रखा, लेकिन कीमत के मामले में यह काफी मंहगा दिखा. 

सोर्स- योगेन शाह

वहीं, कियारा की चप्पल भी कम सस्ती नहीं थी. इसकी कीमत भी 75 हजार रुपये के तकरीबन बताई जा रही है. 

सोर्स- योगेन शाह

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हीरे की अंगूठी पहने कियारा अपने ऑल ब्लैक लुक में ससुराल पहुंच चुकी हैं. स्वागत के लिए मल्होत्रा परिवार तैयार है.

सोर्स- योगेन शाह