वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें कियारा दुल्हन के गेटअप में नजर आईं थीं.
ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
इसी बीच फिल्म की पूरी कास्ट जोरो-शोरों से प्रमोशन करने में लगी हुई है.
फिल्म की पूरी टीम को कई बार साथ में प्रमोशन करते देखा गया है.
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म प्रमोशन की कुछ झलकियां शेयर की हैं.
वीडियो में कियारा, वरुण, करण जौहर ऑडियन्स से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं पूरी टीम 'जुग जुग जियो' फिल्म का सिगनेचर स्टेप भी करती दिख रही है.
प्रमोशन के शानदार वीडियो में कियारा मेकअप रूम में बैठे फैंस से मिलने के लिए तैयार होती दिख रही हैं.
वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. पोस्ट के साथ कियारा ने लिखा #JJJTrailerLaunch🥳🧡❤️💚.