30 Apr 2025
Credit: Instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल इन दिनों बेबीमून पर है.
कियारा ने इंस्टा पर पति सिद्धार्थ संग अपनी हॉलिडे फोटोज शेयर की हैं. लोकेशन को उन्होंने सीक्रेट रखा है.
तस्वीरों में कियारा का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिला. एक्ट्रेस ने बेबी बंप को तस्वीरों में छिपाया है.
एक्ट्रेस कोजी व्हाइट स्वेटर में कैफे के बाहर पोज देती नजर आईं. दूसरी एक फोटो में वो पति संग ट्विनिंग करती दिखीं.
एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में पिज्जा, फ्रेश फ्रूट्स को एंजॉय किया. कियारा फोटोज में बिना मेकअप के भी ग्लो करती नजर आईं.
फैंस और सेलेब्स ने कपल को गॉर्जियस बताया है. किसी ने लिखा- ब्यूटीफुल. उनकी जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर बताया.
इसी साल फरवरी में कपल ने प्रेग्नेंसी की न्यूज अनाउंस की थी. कियारा-सिद्धार्थ ने 2023 में जैसलमेर में लैविश वेडिंग की थी.
ये साल कियारा के लिए काफी स्पेशल है. वो मेट गाला इवेंट में 5 मई को डेब्यू करने वाली हैं. वर्कफ्रंट पर उनकी अगली मूवी वॉर 2 है.