1 April, 2023 PC: Instagram

अंबानी की पार्टी में ग्लैमरस लगीं कियारा, पति संग की एंट्री, लोग बोले- अपने रिसेप्शन में ऐसे कपड़े क्यों नहीं पहने? 

अंबानी की पार्टी में छाए कियारा-सिद्धार्थ

मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन हर किसी की निगाहें बॉलीवुड के गुड लुकिंग कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पर टिकी रह गईं. 

अंबानी परिवार के इवेंट में सिद्धार्थ और कियारा ने ट्विनिंग की. क्रीम कलर के फिशकट लहंगे में कियारा सुपर ग्लैमरस लगीं. 

लहंगे संग कियारा की चोली काफी स्टाइलिश है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है. 

एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर और ग्लोइंग बेस मेकअप के साथ कंप्लीट किया. 

कियारा इस लुक में सुपर गॉर्जियस लगीं. वहीं, इंडोवेस्टर्ल आउटफिट में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. 

कियारा-सिद्धार्थ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस को कपल का लुक बेहद अपीलिंग और क्लासी लग रहा है. 

यूजर का कहना है कि सिद्धार्थ और कियारा अपने रिसेप्शन से ज्यादा अंबानी पार्टी में रिसेप्शन वाइब्स दे रहे हैं. 

कियारा और सिद्धार्थ को एक दूसरे का हाथ थामे देखकर कई लोग कपल को मैजिकल बता रहे हैं.