sidharth malhotra and kiara advaniITG 1740734249890

सही हो गई पोल्का डॉट थ्योरी, कियारा बनने वाली हैं मां, फैंस को याद आए करण जौहर

AT SVG latest 1

28 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Snapinstapp 450650570 843007727286996 7125722536050870368 n 1080ITG 1740731448695

बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को खुशखबरी दी है. दोनों ने ऐलान किया है कि वो जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं.

पेरेंट्स बनने वाले हैं सिड-कियारा

Snapinstapp 482197692 18496957039012449 4514187969099441924 n 1080ITG 1740731411879

कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर क्यूट-सी व्हाइट बेबी बूटीज हाथों में पकड़े हुए फोटो शेयर की है. इसके साथ ही दोनों ने बताया कि उन्हें जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा मिल गया है.

Snapinstapp 431463666 373949015516952 5722874084535957368 n 1080ITG 1740731665705

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा की शेयर की ये फोटो वायरल हो गई है. दोनों की खुशखबरी सुन फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. इस बीच कुछ यूजर्स को पोल्का डॉट थ्योरी तो कुछ को करण जौहर की बात भी याद आ गई है.

Snapinstapp 471619721 18485084437012449 1803748169717261881 n 1080ITG 1740731404438

असल में कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की अफवाह पिछले साल क्रिसमस पर उड़ी थी. इसका कारण उनका ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस पहनना था.

Snapinstapp 465245631 597921352694260 8732564569717014066 n 1080ITG 1740731401434

इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. कुछ का कहना था कि अनुष्का शर्मा ने भी ऐसी ही ड्रेस पहने हुए फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.

Snapinstapp 451130721 834570525249990 1189966534547196452 n 1080ITG 1740731446674

तब यूजर्स ने फोटो पर कमेंट किया था, 'पोल्का डॉट समझ रहे हो?' दूसरे ने लिखा था, 'क्या पोल्का डॉट थ्योरी सही है?' और अब आखिरकार कियारा ने इसे सही साबित कर दिया है.

kiara advani sidharth malhotra 5ITG 1740734610327

सिद्धार्थ और कियारा की प्रेग्नेंसी पोस्ट पर कमेंट कर फैंस खुशी जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बधाई हो आपको. ये बेस्ट न्यूज है.' दूसरे ने लिखा, 'बेबीज को बेबी होने वाला है, awww.'

kiara advani sidharth malhotra 12ITG 1740734613553

वहीं कुछ यूजर्स को डायरेक्टर करण जौहर की बात याद आ गई. ऐसे में उन्होंने कमेंट किया, 'बच्चे कमाल के होंगे.' करण ने साल 2022 में अपने शो 'कॉफी विद करण' के दौरान ये बात कही थी.

kiara advani 20ITG 1740734608751

तब सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहें चल रही थीं. शो पर कियारा से सिद्धार्थ संग शादी को लेकर बातचीत के दौरान करण ने कहा था कि उनके बच्चे कमाल होंगे.