'गणपति पूजा है फैशन शो नहीं', अंबानी की पार्टी में खुशी कपूर को देखकर बोले ट्रोल्स

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

अंबानी परिवार में गणेश चतुर्थी के मौके पर खास पूजा रखी गई, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.

क्यों ट्रोल हो रहीं खुशी कपूर?

अनन्या पांडे, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड की यंग डीवाज ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस को इंप्रेस किया.

लेकिन जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर अपने लुक की वजह से ट्रोल हो रही हैं. गणपति पूजा में खुशी कपूर ने आखिर क्या पहना? आइए आपको दिखाते हैं.

अंबानी परिवार की गणपति पूजा में जहां सभी एक्ट्रेसेस सूट, साड़ी में देसी लुक से इंप्रेस करती दिखीं, तो वहीं खुशी कपूर डिजाइनर लहंगे में पहुंचीं.

खुशी के डीप नेकलाइन ब्लाउज की बैक पर कटआउट डिजाइन था, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा.

खुशी ने अपने इस लुक को चोकर नेकपीस, ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.

खुशी इस लुक में काफी स्टनिंग लगीं. लेकिन कुछ लोगों को पूजा में खुशी का इस तरह का रिवीलिंग डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद नहीं आया.

पूजा से खुशी कपूर के फोटोज-वीडियोज सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

कुछ लोग खुशी कपूर को याद दिला रहे हैं कि वो गणपति पूजा में शामिल हुईं हैं, किसी फैशन शो में नहीं.

एक यूजर ने खुशी को ट्रोल करते हुए लिखा- ये गणपति जी का फंक्शन है, फैशन वीक नहीं है. कम से कम थोड़ी शर्म रखो. 

दूसरे ने लिखा- पूजा में भी फैशन शो चलता है इनका. अन्य यूजर ने लिखा- रिसेप्शन पार्टी में आई हो या फिर गणपति दर्शन में. 

कई यूजर्स इस तरह से खुशी कपूर को उनके लुक पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

खुशी कपूर की बात करें तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज़' फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. देखते हैं उन्हें दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.