3 July 2025
Credit: Khushi Kapoor Fan Club
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में वेदांग रैना और खुशी कपूर के रोमांस के चर्चे हैं. दोनों को अकसर ही पार्टी या इवेंट में स्पॉट किया जाता है.
वेदांग, खुशी के घर भी आते-जाते रहते हैं. 2 जुलाई को रूमर्ड कपल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया.
एक तरफ जहां वेदांग कैजुअल लुक में दिखे. वहीं खुशी ने फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी.
इस बार दोनों ने ही कैमरे से नजरें नहीं चुराईं. वेदांग, खुशी को कार तक छोड़ने गए. जब तक खुशी कार में बैठकर निकल नहीं गईं, वेदांग वहीं खड़े रहे.
दोनों की केमिस्ट्री बता रही है कि इनका प्यार परवान चढ़ता जा रहा है. फैन्स भी इन्हें साथ देखकर खुश हैं.
एक फैन ने लिखा कि मुझे ये कपल बहुत अच्छा लगता है. दूसरे ने कहा कि जोड़ी सलामत रहे. वहीं कई लोगों ने हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार लुटाया है.
वेदांग और खुशी ने जोया अख्तर की सीरीज द आर्चीज में साथ काम किया है. रिपोर्ट्स हैं कि द आर्चीज में साथ काम करते हुए ही इनकी दोस्ती हुई और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई.