'BF' संग कपूर खानदान की लाडली, कैमरा देख चुराई नजरें-छिपाया चेहरा, यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

26 June 2025

Credit: Khushi Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर सुर्खियों में हैं. दरअसल, ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैन्स के बीच पॉपुलर हो रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी, इस समय वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. 

खुशी ने छिपाया चेहरा

वेदांग के साथ खुशी को अक्सर ही मुंबई में पब्लिक में स्पॉट किया जाता है. दोनों आगे-पीछे नजर आते हैं, लेकिन कभी-कभी साथ में भी स्पॉट हो जाते हैं.

हाल ही में दोनों देर रात डिनर के लिए मुंबई में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुए. थियटर से फिल्म देखकर भी निकल रहे थे. पैप्स के कैमरे में कैद हो गए. 

खुशी ने जैसे ही पैपराजी को देखा वो दंग रह गईं. पहले तो चेहरा छिपाने लगीं, इसके बाद वेदांग से दूर होकर तेजी से आगे बढ़ने लगीं.

वेदांग भी थोड़े अजीब बिहेवियर में दिखे. खुशी और वेदांग से पैप्स ने कहा कि वो दोनों साथ में पोज दें. काफी क्यूट लगते हैं साथ में.

खुशी ने इनकार किया. वहीं, वेदांग ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. इतने में खुशी और वेदांग गाड़ी में बैठकर निकल गए. उन्होंने साथ में पैप्स को पोज नहीं दिए. 

बता दें कि वेदांग और खुशी फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग के दौरान से साथ हैं. कपूर खानदान के हर सेलिब्रेशन का हिस्सा वेदांग बनते नजर आते हैं.