सोशल मीडिया पर खुशी कपूर खासी एक्टिव रहती हैं.
P.C-@khushi05kखुशी पिछले कुछ समय से अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से लगातार चर्चा में हैं.
P.C-@khushi05kऐसा माना जा रहा खुशी अब अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं.
P.C-@khushi05kयही वजह है खुशी आए दिन फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं.
P.C-@khushi05kबात चाहे वेस्टर्न अटायर की हो या ट्रेडिशनल लुक की, खुशी हर ड्रेस में फैशनेबल नजर आती हैं.
P.C-@khushi05kखुशी की दोस्त शनाया कपूर ने पहले ही अपने डेब्यू की अनाउंसमेंट कर दी है. शनाया धर्मा प्रोडक्शन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.
P.C-@khushi05kखबरों के अनुसार, खुशी ने अपने डेब्यू के लिए बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ फिल्म को चुना है.
P.C-@khushi05kऐसा लग रहा है खुशी अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं. श्रीदेवी ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से ही की थी.
P.C-@khushi05kखुशी के इस डेब्यू की तैयारी में बहन जाह्नवी कपूर उनके साथ हैं.जाह्नवी हमेशा अपनी छोटी बहन को ग्रूम करती रहती हैं.
P.C-@khushi05k