एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से वो जल्द ही बॉलीवुड मे डेब्यू करने वाली हैं.
खुशी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि वो अपने को-एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं.
खुशी और वेदांग को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. यहां तक की दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में खुशी Betty का रोल प्ले कर रहीं हैं. वहीं वेदांग Reggie का किरदार निभा रहे हैं.
खुशी और वेदांग के डेटिंग रूमर्स के बीच उनके फैंस ये जानने के लिए बेसब्र हैं कि आखिर वेदांग कौन हैं, जिस पर जाह्नवी की बहन का दिल आ गया है.
वेदांग एक्टर होने के साथ सिंगर और मॉडल भी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. खुशी से पहले उनका नाम पलक तिवारी के संग भी जुड़ चुका है.
बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी का नाम वेदांग से पहले एपी ढिल्लों के साथ भी जुड़ चुका है.
खुशी और वेदांग जल्द ही जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ सुहाना खान और अगस्तय नंदा भी नजर आएंगे. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.