16 Apr 2025
Credit: Khushi Kapoor
एक्ट्रेस खुशी कपूर को हाल ही में फिल्म 'लवयापा' में देखा गया था. आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ इन्होंने स्क्रीन शेयर की थी.
खुशी आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद की एक सेल्फी फोटो शेयर की है.
इस फोटो में खुशी ने गले में एक पेंडेंट पहना हुआ है, जिसमें उनके नाम और कथित बॉयफ्रेंड के नाम का लेटर लिखा हुआ है. सेंटर में हार्ट शेप डायमंड लगा है.
खुशी का नाम पिछले कुछ महीनों से वेदांग रैना संग जुड़ता नजर आ रहा है. हालांकि, दोनों ने ही इंटरव्यू में कहा है कि वो अच्छे दोस्त हैं.
अब खुशी के गले में जब वेदांग के नाम के लेटर का पेंडेंट फैन्स ने देखा तो कहीं न कहीं कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस ने वेदांग संग रिश्ता लगभग कन्फर्म कर दिया है.
बता दें कि खुशी ही नहीं, बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने भी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम का पेंडेंट पहना था. वो पब्लिक इवेंट में इसके साथ स्पॉट हुई थीं.
कुछ इस तरह से खुशी ने भी अपना रिश्ता बॉयफ्रेंड वेदांग संग कन्फर्म किया है. फैन्स दोनों के लिए बहुत खुश हैं. कह रहे हैं कि अब बस मुंह जुबानी और रिवील कर दो रिश्ता.