बॉयफ्रेंड के फोन में देखो लवयापा... खुशी कपूर का चैलेंज, ट्रोल्स को दिया जवाब

07 April 2025

Credit: Instagram

आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' कुछ महीनों पहले थिएटर्स में लगी थी जिसे ऑडियंस की तरफ से कुछ खास प्यार नहीं मिला था.

जुनैद-खुशी की 'लवयापा'

नेटफ्लिक्स की फिल्मों से डेब्यू के बाद 'लवयापा' जुनैद और खुशी की पहली फिल्म भी थी जिससे उन्होंने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आई थी.

अब थिएटर रिलीज के बाद, उनकी फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. इस खास पर खुशी ने भी फैंस और यूजर्स को एक चैलेंज दिया है जो सुनने में काफी मजेदार लग रहा है.

खुशी ने 'लवयापा' देखने वालों को चैलेंज दिया है कि वो उनकी फिल्म अपने फोन में देखने के बजाय अपने-अपने पार्टनर के फोन में देखें. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने ट्रोलर्स को भी चेतावनी दी कि वो पहले उनकी बात सुनें.

खुशी ने कहा, 'मैं आप सभी कपल्स के लिए एक चैलेंज लाई हूं. मैं चाहती हूं कि आप जियोहॉटस्टार पर मेरी फिल्म लवयापा देखें. मुझे ट्रोल करने से पहले मैं आपको ये बता दूं कि ये असली चैलेंज नहीं है.'

'आपका चैलेंज ये है कि सभी लड़के उनकी गर्लफ्रेंड के फोन में और सभी लड़कियां उनके बॉयफ्रेंड के फोन में मेरी फिल्म देखें. किसी लड़के के फोन में अगर लड़की का फोन या मैसेज आए, तो फिल्म को मत रोकना.'

खुशी और जुनैद की फिल्म जबसे ओटीटी पर रिलीज हुई है, लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया है. वो उनके काम और फिल्म के मेकर्स की तारीफ करते नजर आए हैं. 

वैसे 'लवयापा' साउथ की फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक है. जुनैद और खुशी की फिल्म को आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' के डायरेक्टर अद्वित चंदन ने डायरेक्ट किया था. उनकी फिल्म 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.