8 साल बड़े सिंगर को डेट कर रहीं श्रीदेवी की बेटी, खुशी को मिला 'सपनों का राजकुमार'? 

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 

किसे डेट कर रहीं खुशी कपूर?

लेकिन डेब्यू के बजाए खुशी कपूर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

खुशी कपूर का नाम फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ जोड़ा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि 22 साल की खुशी कपूर 30 साल के सिंगर एपी ढिल्लों को डेट कर रही हैं.

दरअसल, एपी ढिल्लों ने शिंदा काहलों के साथ अपने नए गाने 'ट्रू स्टोरीज' के लिरिक्स में खुशी कपूर के नाम का जिक्र किया.

गाने में एपी ढिल्लों ये कहते सुने गए-'जदों हस्से तन लागे तू खुशी कपूर', जिसका मतलब है- 'जब आप हंसती हैं, तो खुशी कपूर की तरह दिखती हैं.'

एपी ढिल्लों के गाने में खुशी कपूर का नाम सुनकर फैंस शॉक्ड रह गए, तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक अफेयर की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

एपी ढिल्लों के म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में कई बार खुशी कपूर की बहन जाह्नवी कपूर शामिल हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने NMACC ओपनिंग में भी परफॉर्म किया था.

वहीं, खुशी कपूर बहन जाह्नवी कपूर की तरह एक्ट्रेस बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अब देखते हैं कि खुशी को फैंस का कितना प्यार मिलता है?