9 June 2025
Credit: Instagram
बीती रात बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी रखी गई थी. यहां कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी.
बहन सोनम की पार्टी को एक्ट्रेस खुशी कपूर ने भी अटेंड किया था. उनके बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी उनके साथ नजर आए.
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में खुशी स्टनिंग लगीं. वेदांग और खुशी पार्टी में अलग-अलग पहुंचे थे. वेन्यू में पहुंचने के बाद दोनों साथ आए.
उनका वायरल वीडियो देखकर ऐसा लगा जैसे दोनों के बीच किसी बात को लेकर खटपट हो रही है. कुछ का मानना है वेदांग उन्हें मना रहे हैं.
खुशी और वेदांग का ये मोमेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. वीडियो देख यूजर्स का मानना है वो आपस में किसी बात को लेकर लड़ रहे हैं.
कई को लगा दोनों लड़ नहीं रहे हैं. बस किसी बात को सुलझा रहे हैं. खुशी वीडियो में वेदांग का हाथ पकड़े हुए भी दिखीं.
कई ने पैप्स को सेलेब्स की प्राइवेट लाइफ को यूं कैप्चर करने के लिए ट्रोल किया है. यूजर ने लिखा- प्लीज इन्हें जीने दो.
खुशी कपूर और वेदांग रैना ने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था.
दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. वे अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. बीते दिनों वो खुशी के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखे थे.