'बच्चों का चरित्र...', खुशबू पाटनी का प्रेमानंद महाराज पर कमेंट? ट्रोल्स पर भड़कीं- चुप नहीं रहूंगी

31 July 2025

Photo: Instagram @khushboo_patani/bhajanmarg_official

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था- 25 साल की लड़की 5 जगह मुंह मार चुकी होती है.

खुशबू पाटनी ने दी सफाई

Photo: Instagram @khushboo_patani

इस बीच संत प्रेमानंद महाराज का भी वीडियो वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने कहा था कि आजकल के बच्चों-बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं हैं, तो शादी के बाद अच्छे परिणाम कैसे आएंगे.

Photo: Instagram @bhajanmarg_official

प्रेमानंद के इस बयान की भी कुछ लोगों ने आलोचना की. इंटरनेट पर खुशबू का एक फेक वीडियो सर्कुलेट हुआ जिसमें वो प्रेमानंद महाराज के बयान की निंदा करती दिखीं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है?

Photo: Instagram @khushboo_patani

खुशबू ने इंस्टा पर ऑफिशियल बयान पोस्ट किया है. उनक कहना है सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठा नरेशन फैलाया जा रहा है. वायरल वीडियो फेक है.

Photo: Instagram @khushboo_patani

स्टेटमेंट में लिखा है- मैंने नोटिस किया है कि झूठा नरेटिव ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है. आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी के साथ मेरा नाम जोड़कर आधारहीन दावे किए जा रहे हैं.

Photo: Instagram @khushboo_patani

''मैं साफ कर देती हूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है. मेरा बयान अनिरुद्धाचार्य के विवादित कमेंट के खिलाफ था. वो स्टेटमेंट पर उनके लिए था.''

Photo: Instagram @khushboo_patani

''मुझे दुख हुआ कैसे लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर बता रहे हैं. मिसयूज कर रहे हैं. मेरा और मेरे परिवार का नाम ऐसी चीजों में ला रहे हैं जो हमने कभी बोली भी नहीं.''

Photo: Instagram @khushboo_patani

''ऐसी गलत जानकारी खतरनाक है. साधुओं और स्पिरिचुअल ट्रैडिशन के प्रति मेरे दिल में इज्जत है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पर निशाना साधना भी मेरा धर्म है.''

Photo: Instagram @khushboo_patani

''अन्याय के खिलाफ मैं चुप नहीं रहूंगी. झूठ फैलाना बंद करो. सच हमेशा बड़ा होता है. सबसे अपील करती हूं मेरे फेक वीडियो ना फैलाएं वरना मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ेगा.''

Photo: Instagram @khushboo_patani