विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिसपॉन्स भी मिल रहा है.
'खुफिया' में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी लीड रोल में है. तीनों स्टार्स की परफॉर्मेंस को फैंस का प्यार भी मिल रहा है.
फिल्म रिलीज के बाद इंटरनेट पर वामिका का एक बोल्ड सीन काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग सरप्राइज हैं.
असल में वामिका को उनकी सादगी और खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन 'खुफिया' में वो बेपरवाह होकर बोल्डनेस के रिकॉर्ड तोड़ती दिखीं.
एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर फैंस ने उनकी तारीफ में कमेंट्स की लाइन लगा दी है. एक फैन ने कमेंट करते हुए वाह क्या कमाल की एक्टिंग की है.
दूसरे ने लिखा वामिका आप जिस तरह से हर रोल को बखूबी निभा रही हैं, वो चीज इंडस्ट्री में आपको आगे ले जाएगी. कई लोग उनकी परफॉर्मेंस को फायर बता रहे हैं.
बता दें कि वामिका को 'जब भी मेट' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया था. इसके अलावा वो चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली, मुंबई ड्रैगन-मॉर्डन लव मुंबई जैसी मूवीज के लिए जानी जाती हैं.