टीवी पर काम करके ऊबे 'खिचड़ी' के प्रफुल, बोले- 12-14 घंटे करनी पड़ती है शिफ्ट

25 Feb 2024

फोटो- राजीव मेहता

'खिचड़ी' टीवी शो के प्रफुल बनकर घर-घर में मशहूर हुए राजीव मेहता का कहना है कि टीवी की दुनिया से कॉमेडी एंगल खत्म हो चुका है. 

राजीव का खुलासा

अब राजीव का टीवी पर एक्ट करने का मन नहीं होता है. वो ऊब चुके हैं. राजीव ने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने टीवी से पहले कई सालों तक स्टेड पर कॉमेडी की है. 

"जब मुझे ये शो ऑफर हुआ तो मेरे लिए एक डफर का किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल था वो भी कॉन्फिडेंस के साथ. पर इसमें मैं खुद को नहीं, बल्कि राइटिंग करने वाले को शाबाशी दूंगा, क्योंकि ये आसान नहीं था."

"शो इतना सक्सेस इसलिए हुआ, क्योंकि इसकी कास्टिंग अच्छी की गई थी. पर आज के समय में टीवी पर ऐसे शोज नहीं दिखते हैं."

करियर पर बात करते हुए राजीव ने कहा कि किसी के लिए भी 12-14 घंटे लगातार काम करना आसान नहीं होता है. हमें सुबह 7 बजे सेट पर पहुंचना पड़ता है. 

"अगर किसी को उसका रोल सैटिस्फाई कर रहा है तो इतना हैक्टिक शिड्यूल फॉलो करना ठीक है, पर मैं आजकल टीवी पर कुछ भी एक्साइटिंग नहीं देख रहा हूं."

"मुझे लगता है कि मेरी उम्र में मुझे अपने काम को लेकर चूजी होना चाहिए. कुछ ऐसा करना चाहिए जो चैलेंजिंग हो. मैं सिंगल हूं, लाइफ एन्जॉय कर रहा हूं. पर टीवी करके थोड़ा ऊब गया हूं."