'ख‍िचड़ी के प्रफुल्ल' को काम नहीं मिलने का दर्द, बोले- नहीं करना चाहता पिता-ससुर का रोल

11 March 2024

Credit: Social Media

टीवी शो 'खिचड़ी' में प्रफुल्ल पारेख का किरदार निभाकर एक्टर राजीव मेहता ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. उनके इस किरदार को आज भी याद किया जाता है.

एक्टर का छलका दर्द

लेकिन सुपरहिट शो देने के बाद भी राजीव मेहता को टीवी और फिल्मों में अच्छे रोल्स नहीं मिले. अब एक्टर ने अपना दर्द बयां किया है. 

ईटाइम्स संग बातचीत में राजीव मेहता ने कहा- मैं काफी अंडररेटेड हूं. मुझे काफी कम आंका गया. खिचड़ी जैसा शो करने और कुछ फिल्मों में काम करने के बावजूद भी मुझे मेकर्स से कभी अच्छे ऑफर्स नहीं मिले. 

मुझे याद है जब मैंने फिल्म 'रंगीला' से अपने करियर की शुरुआत की थी, मुझे लगा था कि कोई मुझे नोटिस नहीं करेगा. लेकिन फिल्म का एक सीन काफी पॉपुलर हुआ था. उसके बाद इंडस्ट्री के कई लोगों के मेरे पास कॉल आए थे.

वो बहुत छोटा रोल था, लेकिन डायलॉग्स और ह्यूमर ने उसे हिट बना दिया था. मेरे लिए वो अच्छी शुरुआत थी. 

हाल ही में मैंने 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में काम किया, फिल्म तो नहीं चली, लेकिन फिल्म में काम करने को मैंने काफी एन्जॉय किया.

लेकिन टीवी और फिल्मों में टैलेंटेड मेकर्स संग काम करने के बावजूद भी मुझे अच्छे ऑफर्स नहीं मिले.

राजीव मेहता ने आगे कहा- मैं खिचड़ी और बा बहू और बेबी जैसे शोज का हिस्सा रहा हूं, लेकिन मैं कभी भी डेली सोप नहीं करना चाहता था और ना ही ससुर और पिता का रोल करना चाहता था. डेली सोप में अच्छा कंटेंट नहीं बन रहा है.