5 MAR 2025
Credit: Instagram
टीवी सीरियल 'खिचड़ी' में चक्की का किरदार निभाकर ऋचा भद्रा को घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन सालों से एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हैं.
एक्ट्रेस अब एक्टिंग छोड़कर एक बिजनेवुमन बन चुकी हैं. वो मुंबई में अपना सैलून चलाती हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में ऋचा ने एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनने की जर्नी पर बात की.
ऋचा भद्रा बोलीं- मेरी जर्नी काफी ऑर्गेनिक रही है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी मैं इतना ज्यादा आगे बढ़ूंगी. मैंने ये सोचकर बिजनेस शुरू किया था कि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री में वापसी करूंगी.
ऋचा भद्रा ने कहा कि वो हमेशा से अपना सैलून शुरू करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें इसे शुरू करने का सही वक्त नहीं मिल रहा था.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा खुद का सैलून हो. लेकिन कभी स्टार्ट पॉइंट नहीं मिला. लेकिन फिर खुद पर भरोसा किया और एक को-फाउंडर के साथ नेल सैलून चेन शुरू की.
कॉल से लेकर बुकिंग्स और मैनेजमेंट सब हम ही कर रहे थे. हर बार जब लोग बुकिंग के लिए मेरी डीपी देखते थे तो वो शॉक्ड रह जात थे.
लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद ऋचा ने बिजनेस वर्ल्ड में अपने कदम जमा लिए हैं. ऋचा मुंबई में 20 सक्सेसफुल सैलून चला रही हैं. वो 100 अलग जगहों पर अपना सैलून खोलने की प्लानिंग कर रही हैं.
बता दें कि पुराने इंटरव्यू में ऋचा भद्रा ने कहा था कि उन्होंने शोबिज वर्ल्ड में लौटने की काफी कोशिश की थी. लेकिन उन्हें हमेशा बॉडीशेम किया गया. उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था.
इन सब चीजों का सामना करने के बाद ऋचा एक्टिंग छोड़कर अब बिजनेसवुमन बन गई हैं. वो उसी में खुश हैं.