खेसारी लाल यादव ऐसे बने
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज जाना-पहचाना नाम हैं. लेकिन खेसारी को ये सब इतनी आसानी से नहीं मिला.
उन्होंने इस सब के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. खेसारी लाल यादव ने साल 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Video Credit-Aadishakti Films
एक्टिंग और सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले खेसारी लिट्टी चोखा बेचा करते थे. इतना ही नहीं खर्चा चलाने के लिए उन्होंने दूध भी बेचा है.
खेसारी लाल यादव का बचपन गरीबी में बीता है. हालांकि खेसारी के पिता ने उनके करियर को शुरू करने में बड़ा योगदान दिया था.
Video Credit-Saregama Hum Bhojpuri
खेसारी के कैसेट लॉन्च करने का सपना पूरा करने के लिए उनके पिता ने किसी तरह 12 हजार रुपये जोड़कर दिए थे. हालांकि ये कैसेट फ्लॉप हो गई थी.
इसके बाद पिता ने उन्हें 15 हजार रुपये जोड़कर दिए. अफसोस ये भी फ्लॉप साबित हुई.
बाद में पिता ने खेसारी को 8 हजार रुपये दिए. इसमें खेसारी ने अपने जमा किए 25000 रुपये मिलाए और एक और कैसेट लॉन्च की, जो हिट साबित हुई थी.
Video Credit-SRK MUSIC
यहीं से खेसारी की सफलता पाने का रास्ता खुला था.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
26 साल छोटी एक्ट्रेस संग अक्षय कुमार का रोमांस, पहाड़ों पर गाया गाना, दिखी केमिस्ट्री, Video
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
इंडियन आइडल जीतकर बना करोड़पति, फिर भी बेघर था सिंगर? सालों बाद बताया सच
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट