8 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मां, पत्नी और लाडली बेटी संग खेसारी की फोटोज, बोले- हमार जीवन में जलवा ई लोग का है

खेसारी ने शेयर कीं फोटोज

भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव अपने परिवार के बेहद करीब हैं. 

वुमन्स डे के मौके पर खेसारी ने लेडी लव संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

होली से ज्यादा एक्टर आज वुमन्स डे पर कॉन्सन्ट्रेट कर रहे हैं. मां, पत्नी और लाडली बेटी संग इनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

खेसारी ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'जलवा बा ई लोग के, हमार जीवन में!'

खेसारी के जीवन में इन तीनों महिलाओं का बहुत महत्व है. तीनों से यह बहुत प्यार करते हैं.

फैन्स खेसारी के इस अंदाज को बहुत पसंद कर रहे हैं. उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

इसके साथ ही कुछ फैन्स खेसारी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. 

वैसे कई फैन्स की नजर खेसारी की क्यूट बेटी पर टिक गई हैं. 

खेसारी की बेटी का नाम कृति है. एक्टर लाडली बिटिया से बेशुमार प्यार करते हैं. 

बता दें कि खेसारी की ही तरह इनकी बेटी भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.

बहुत कम उम्र में कृति ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रख लिया था.