29 Jan 2023 Source - instagram

खेसारी को छोड़ निरहुआ की दुल्हनिया बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, आम्रपाली ने डाली फूट?

निरहुआ-आम्रपाली के बीच दूसरा कौन?

खेसारी लाल यादव और निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ काम कर किसी भी एक्ट्रेस की किस्मत चमक जाती है. 

ऐसा ही कुछ इंडस्ट्री में नई नई आई एक्ट्रेस श्रुति राव के साथ भी हुआ. 

श्रुति राव ने खेसारी के साथ फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘आशिकी’ में भी देखा गया था, जहां से उनके अफेयर की खबरें तेज हो गई.

इंटरव्यू के दौरान भी श्रुति ने खेसारी से अपने अफेयर की खबरों पर इनकार नहीं किया था, पर एक्सेप्ट भी नहीं किया था. 

लेकिन अब श्रुति खेसारी को छोड़ निरहुआ के साथ इश्क फरमाती दिख रही हैं. 

खबराइये नहीं, ऐसा रियल लाइफ में नहीं हुआ है, बल्कि एक फिल्म में दोनों जबरदस्त रोमांस करते दिखे हैं.

फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ रिलीज हो चुकी है, और निरहुआ दो एक्ट्रेस के साथ प्यार का खेल, खेल दिख रहे हैं.

श्रुति निरहुआ की गर्लफ्रेंड बनी हैं, लेकिन आम्रपाली के एंट्री लेते ही इस रोमांस में खलल पड़ जाता है.