खेसारी लाल यादव की फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' का ट्रेलर और फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
खेसारी के साथ खुशबू शर्मा, कामाक्षी ठाकुर, नीना चीमा, रितु शर्मा, निशिकांत दीक्षित, चुन्नू मेहरा लीड रोल में हैं.
फिल्म की कहानी जादू टोना और वशीकरण पर आधारित है. ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है.
लव ट्राएंगल पर बेस्ड कहानी में हीरो को पाने के लिए वशीकरण का सहारा लिया जाता है.
ट्रेलर में हीरो की शादी हो रही है. दुल्हन घूंघट में है, जैसे ही वो वरमाला गले में डालने जाती है हीरो कहता है जब हम एक होने वाले ही हैं तो यह पर्दा क्यों?
फर्स्ट पोस्टर में खेसारी लाल यादव शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वे हीरोइन संग रोमांस करते दिखे.
खेसारी ने हीरोइन को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है. दोनों का ये स्टीमी पोस्टर फैंस के बीच वायरल है.
इस फिल्म को लाल विजय शाहदेव ने बनाया है. ट्रेलर और पोस्टर देखने के बाद फैंस को मूवी की रिलीज का इंतजार है.