38 साल के हुए खेसारी लाल, पवन सिंह ने दी बधाई, क्यों होने लगे ट्रोल?

15 Mar 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 15 मार्च को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

पवन सिंह हुए ट्रोल 

जन्मदिन के मौके पर उन्हें दुनियाभर के लोगों से बधाई मिल रही है. भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने भी खेसारी को बर्थडे विश किया है. 

पवन ने इंस्टाग्राम पर खेसारी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें मेरा भाई हमेशा मस्त रहो. 

खेसारी के लिए पवन सिंह की पोस्ट देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

एक यूजर ने लिखा- वोट मांगने का अच्छा तरीका है. दूसरे ने लिखा- क्या बच्चों जैसी एडिट की हुई तस्वीर शेयर की है. 

अन्य फैन ने लिखा कि फॉरमैलिटी निभाना कोई आपसे सीखे. अपना ही फोटो डालना था, तो कोई साथ वाला फोटो डालते. ये कोलाज बना कर बच्चों जैसी एडिट कर रहे.

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बस बस पवन भईया और कितना एक्टिंग करोगे. पवन सिंह के अलावा काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने भी खेसारी को हैप्पी बर्थडे कहा है.