भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने 'लखनऊ सुपरजाइंट्स' पर एक गाना बनाया है, गाने का टाइटल है 'खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा'.
शनिवार को खेसारी लाल गाना रिलीज करने के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पहुंचे. जहां 'गुजरात टाइटंस' और 'लखनऊ सुपर जाएंट्स' के बीच IPL मैच खेला जा रहा था.
मैच के दौरान जैसे ही खेसारी लाल का गाना बजा हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में खेसारी भीड़ के बीच सीढ़ियो से स्टेडियम की ओर जाते दिखे. उनका बॉडीगार्ड भी उनके साथ था, जो उन्हें खींचकर स्टेडियम ले जा रहा था.
खेसारी का बॉडीगार्ड इतनी जल्दी में था कि सीढ़ियों से उसका पैर स्लिप हो गया और वो गिर पड़ा. खैर, किसी तरह खेसारी ने अपना बैलेंस संभाला और वो गिरने से बच गए.
खेसारी का हाथ पकड़े हुए बॉडीगार्ड ने उतरते समय एक बूढ़ी दादी को धक्का भी दिया, जो उसके साथ ही सीढ़ी पर गिर पड़ी. ये दादी खेसारी की फैन हैं, जो उनसे मिलने स्टेडियम आई थीं.
हालांकि, गिरने के बाद भी बूढ़ी दादी का जज्बा कम नहीं हुआ है. बाद में वो उसी एक्साइटमेंट के साथ स्टेडियम में मैच देखती नजर आईं.
खेसारी लाल का वायरल वीडियो देखने के बाद फैंस हैरान नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है, भाई बॉडीगार्ड को किस बात की जल्दी थी. दूसरे ने लिखा, दादी को धक्का नहीं देना था.
कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि खेसारी लाल को दादी से मिलकर माफी मांगनी चाहिए. इसके ही लोग बूढ़ी महिला की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं.