'प्रेमानंद महाराज पाप धोने की मशीन नहीं', बोले खेसारी, क्या राज कुंद्रा पर किया कमेंट?

18 Aug 2025

Photo: X/@khesariLY/@Bhajan Marg

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के वो सितारे हैं, जिनकी फिल्म और गानों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. कुछ महीनों पहले उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज पर भी एक भक्ति गीत बनाया था.

प्रेमानंद महाराज पर बोले खेसारी

Photo: X/@khesariLY

इस बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने प्रेमानंद महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से ट्रोल्स उनपर निशाना भी साध रहे है.

Photo: X/@khesariLY

एक्टर ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग इमेज मेकिंग के लिए वहां जाने लगे हैं. वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं. '

Photo: X/@khesariLY

खेसारी ने आगे लिखा, 'सच्ची श्रद्धा है तो बस उनकी बातों को अनुसरण कीजिए. हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता. भोरे-भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक हैं.'

Photo: X/@khesariLY

खेसारी लाल के पोस्ट पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जोड़कर भी देख रहे है.

Photo: YT/@Bhajan Marg

गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से उनके वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम में मुलाकात की थी.

Photo: YT/@Bhajan Marg

करीब 7 मिनट की बातचीत में राज कुंद्रा ने कहा था कि महाराज जी मेरी इच्छा है कि आप मेरी एक किडनी ले लीजिए. मेरी एक किडनी आपके नाम.  इस किडनी डोनेशन की बात पर राज कुंद्रा को जमकर ट्रोल किया गया था.

Photo: YT/@Bhajan Marg

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था. क्योंकि राज और शिल्पा प्रेमानंद महाराज के पास तब पहुंचे, जब एक दिन पहले ही कपल पर करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था.

Photo: YT/@Bhajan Marg