16 Feb 2023
Source -Instagram
टॉवल में भोजपुरी एक्ट्रेस ने शेयर किया नो-मेकअप लुक, यूजर्स बोले- बिगाड़ लिया चेहरा
नो-मेकअप लुक में ट्रोल हुई नम्रता
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस ने अपने पहले ही गाने से धूम मचा दी थी.
नम्रता की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फोटो या वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो जाती है.
नम्रता ने हाल ही में एक फोटो शेयर की, जहां वो टॉवल में सेन्शुअस पोज देती नजर आ रही हैं.
नम्रता ने आईने के सामने खड़े होकर कई कातिलना पोज दिए. फोटोज में एक्ट्रेस बिना मेकअप के दिखाई दीं.
नम्रता की अदाओं ने फैंस को कायल कर दिया, लेकिन कुछ यूजर्स की नजर उनके नो-मेकअप पर लुक ज्यादा गई.
नम्रता को यूजर्स उनकी स्किन के लिए ट्रोल करने लगे. एक ने लिखा- देखो क्या कर लिया अपने चेहरे का.
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतना मेकअप करती हो, बिगाड़ लिया ना अपना चेहरा. जरा भी अच्छा नहीं लग रहा.
वहीं कुछ लोग उनकी अदाओं की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए. आपको कैसी लगी नम्रता की अदा?
ये भी देखें
कम उम्र में की एक्टर ने गुपचुप शादी, सुननी पड़ी थी बातें- और लड़कियों को डेट तो करता...
एक्टिंग छोड़ रियल स्टेट में की एंट्री, बिजनेसवुमन बनी एक्ट्रेस, बेच रहीं दुबई की प्रॉपर्टी
अंकिता लोखंडे का Oops मोमेंट, सीने पर दिखा लाल निशान, चकराए फैन्स
शादी के 7 साल बाद पापा बनेगा 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर, रिवील की प्रेग्नेंसी, बोला- लंबे समय से...