16 Feb 2023
Source -Instagram
टॉवल में भोजपुरी एक्ट्रेस ने शेयर किया नो-मेकअप लुक, यूजर्स बोले- बिगाड़ लिया चेहरा
नो-मेकअप लुक में ट्रोल हुई नम्रता
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस ने अपने पहले ही गाने से धूम मचा दी थी.
नम्रता की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फोटो या वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो जाती है.
नम्रता ने हाल ही में एक फोटो शेयर की, जहां वो टॉवल में सेन्शुअस पोज देती नजर आ रही हैं.
नम्रता ने आईने के सामने खड़े होकर कई कातिलना पोज दिए. फोटोज में एक्ट्रेस बिना मेकअप के दिखाई दीं.
नम्रता की अदाओं ने फैंस को कायल कर दिया, लेकिन कुछ यूजर्स की नजर उनके नो-मेकअप पर लुक ज्यादा गई.
नम्रता को यूजर्स उनकी स्किन के लिए ट्रोल करने लगे. एक ने लिखा- देखो क्या कर लिया अपने चेहरे का.
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतना मेकअप करती हो, बिगाड़ लिया ना अपना चेहरा. जरा भी अच्छा नहीं लग रहा.
वहीं कुछ लोग उनकी अदाओं की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए. आपको कैसी लगी नम्रता की अदा?
ये भी देखें
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
'धोखा दिया तो...', जब पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोली थीं सुनीता, महिलाओं को दी थी सलाह
IPL में एक्टर भूला था शोएब अख्तर का नाम, बना मजाक, क्रिकेटर ने यूं किया था रिएक्ट
'अगले जन्म में मेरे पति मत बनना', जब नाराज सुनीता ने गोविंदा को लेकर कही थी बड़ी बात