24 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल को लगा करोड़ों का चूना, सोशल वर्क के नाम पर लूटा

काजल को लगा करोड़ों का फटका

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

एक्ट्रेस ने उस फ्रॉड इंसान की फोटो भी लगाई है, और बताया कि उसने उनके 1.75 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं. 

काजल ने पूरी डिटेल बताते हुए लिखा- सुमित कुमार, ये एक फ्रॉड इंसान है. इसपर और इसकी कंपनी माहीटेक सीएमएस पर कभी भरोसा मत करना. 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ये एक फ्रॉड इंसान है जो सेलिब्रिटीज का नाम देकर लोगों से उनके सोशल अकाउंट्स बनवाता है और फिर उनके डॉक्यूमेंट्स लेकर उन्हें भरोसा दिलवाकर उनके साथ फ्रॉड करता है. 

'वही चीज इसने मेरे साथ की और 1.75 करोड़ का चूना लगाया है. मेरे अकाउंट की सेटिंग बंद कर रखी थी, ताकि मैं देख ना पाउं. वहीं पेआउट नहीं दिया, जिससे मुझे कोई भी जानकारी ना मिल सके.'

काजल ने बताया कि अकाउंट की सेटिंग इस तरह से की गई थी कि उन्हें मैसेज तक नहीं मिलते थे, कि कहां से कितना पेमेंट आ रहा है. उसने अकाउंट्स हैक कर लिए थे. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने फैंस से एक अपील भी की. 

काजल ने लिखा- मैं सबसे कहना चाहूंगी कि इस कंपनी से कोई अपना सोशल वर्क ना करवाए. ये सब फ्रॉड हैं. बहुत बड़ा षड्यंत्र है इन लोगों का. इनकी कई और कंपनी भी हैं, जिससे ये लोग ऑपरेट करते हैं. 

'ये लोग दूसरों से पैसे कमा कर वहां डिपोसिट करते हैं, ताकि कोई ढूंढ ना पाए. ये दूसरों को झांसे में लेना अच्छे से जानते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हैं.'

काजल ने कहा- ऐसे लोग जो दूसरों की मेहनत का खाते हैं. उनपर कभी भरोसा मत करना. जो भी लोग जुड़े हो, या जुड़ने की सोच रहे हो, तुरंत अपने हाथ खींच लें. इन लोगों में जरा भी इंसानियत नहीं है.