भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने न्यू सॉन्ग 'एसी ए बलम' को लेकर चर्चा में हैं. ये गाना रिलीज होते ही छा चुका है.
इधर गाना हिट हुआ, उधर खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके फैंस को सरप्राइज दे डाला.
वीडियो में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल भैंस के सामने पंखा डुलाते दिख रहे हैं. वहीं भैंस उनसे दूर जाती नजर आ रही है.
शॉर्ट्स और टी-शर्ट में भैंस के सामने पंखा लेकर खड़े खेसारी लाल का अंदाज और एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.
भोजपुरी एक्टर के फैंस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते दिख रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, भैंसिया गुस्सा बिया भईया. वहीं दूसरे ने लिखा कि हंस-हंस कर पेट फूल गया.
किसी ने कहा हाय गर्मी. वहीं कई सारे लोग वीडियो पर लाफ्टर इमोजी शेयर कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव के 'AC ए बलम' सॉन्ग को 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी लाल के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह भी हैं.