खाती हैं कच्चा आटा-भूतों से होती बातें, एक्ट्रेस की आदतें सुन परेशान डायरेक्टर

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नायरा बनर्जी इन दिनों स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में खूब धूम मचा रही हैं. होस्ट रोहित शेट्टी संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.

बन चुकी हैं 'पिशाचनी'

नायरा इस शो में अक्सर ही अपने बारे में नए खुलासे करती हैं. अपनी आदतों के बारे में बताती हैं. जिसे सुन कंटेस्टेंट ही नहीं खुद डायरेक्टर रोहित भी अपना माथा पीट लेते हैं. 

नायरा ने बताया कि उन्हें सीरियल पिशाचनी में रोल कैसे मिला था. वो बोलीं- मुझे भूतों और आत्माओं से बातें करना बेहद पसंद है. मुझे आत्माएं दिखती हैं और मैं उनसे अच्छे से बात कर सकती हूं. 

वो बोलीं- जब मेरी इंट्यूशन पावर बहुत स्ट्रॉन्ग हुआ करती थी, तो जो इंसान तुरंत मरे हैं, मैं उनकी आत्माएं देख सकती थीं और वो मुझसे बात कर सकते थे.

नायरा ने कहा कि वो भूतों से बात कर लेती हैं इसीलिए उन्हें 'पिशाचिनी' का रोल भी मिला था. भूत ही ज्यादा समझते हैं उनको. इंसान नहीं समझते, ऐसा उनका कहना है.

इसी के साथ नायरा ने अपनी पसंदीदा डिश भी बताई. वो बोलीं- मुझे सबसे ज्यादा खाने में कच्चा आटा मक्खन के साथ पसंद है. मैं दोनों को साथ में खाती हूं.

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो पैदा हुई थीं तो उनकी आंखें नीले रंग की थीं. इसलिए उनकी नानी ने उनका नाम महारानी एलिजाबेथ रखा था. लेकिन नायरा खुद को तुतलेपन में एलिजाबेथ की जगह लिलिबेट बोलती थीं. 

एक्टिंग के अलावा नायरा तो पॉट्री करना भी बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि वो पूरे दिन मिट्टी से खेल सकती हैं, पॉट्री कर सकती हैं. 

नायरा का असली नाम मधुरिमा बनर्जी है. उन्होंने तमिल, मलयालम और कन्नड़ इंडस्ट्री में भी काम किया है. फिल्म 'अजहर' में वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.