डीनो जेम्स बने 'खतरों के खिलाड़ी 13' विनर, जीती चमचमाती कार, 20 लाख रुपये

14 Oct 2023

फोटो- डीनो जेम्स, इंस्टाग्राम

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के विनर डीनो जेम्स रहे. 20 लाख रुपये कैश प्राइस और एक चमचमाती कार वो घर लेकर आए. पहले रनरअप अरिजीत रहे. वहीं, ऐश्वर्या शर्मा सेकेंड रनरअप रहीं.

डीनो ने जीता शो

बता दें कि डीनो ने टीवी की 'बहू' ऐश्वर्या शर्मा और एक्टर अरिजीत तनेजा को हराकर यह जीत हासिल की है. 

डीनो पेशे जाने-माने इंडियन रैप आर्टिस्ट हैं. म्यूजिक कंपोजर, लिरिसिस्ट, सिंगर और यूट्यूबर भी हैं. इनका जन्म मध्य प्रदेश के Ghoradongri में साल 1991 में हुआ था. 

जब डीनो मुंबई आए थे तो करीब डेढ़ साल वो जॉबलेस रहे. जब काम नहीं मिला तो इन्होंने एक्टिंग क्लासेस ज्वॉइन की. जहां पर कुछ समय सीखने के बाद काम मिलना शुरू हुआ. 

शुरुआत में डीनो ने छोटे-मोटे रोल्स करके गुजारा किया. इसके बाद अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ पर इन्होंने म्यूजिक बनाना शुरू किया. कई लोगों को इनके सॉन्ग्स से इंस्पीरेशन मिलती है. 

जैसे-जैसे समय बीतता गया, डीनो के सॉन्ग्स यूट्यूब पर पॉपुलर होते गए. लोगों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई. आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर जितने भी गाने हैं, सबपर मिलियन्स में व्यूज हैं. 

डीनो, 'खतरों के खिलाड़ी 13' की ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश हैं. परिवार के साथ यह खुशी बांटने वाले हैं. सेलेब्स भी इन्हें जीत के लिए ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.