रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन सक्सेसफुल रहा. शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग पूरी चुकी है.
अब बस हर कोई ये जानने को बेकरार है कि शो की ट्रॉफी किसने जीती है? चलो इसी बात पर आपका एक्साइटमेंट थोड़ा और बढ़ा देते हैं, जानते हैं इस सीजन किसने बाजी मारी है.
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा और डिनो जेम्स शो के फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रहे.
पहले कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या ने खतरों के खिलाड़ी 13 का टाइटल जीत लिया है. पर असल में ऐसा नहीं है.
कुछ फैन पेज पर कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या शर्मा को हराकर डिनो जेम्स खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर बन गए हैं.
फिनाले में आकर डिनो, ऐश्वर्या और अरिजीत को पीछे छोड़ KKK13 का ताज अपने नाम करने में कामयाब हुए.
अब इस बात में कितनी सच्चाई है. ये जानने के लिए 14 अक्टूबर को खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले देखना होगा.