रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपलर शो खतरों के खिलाड़ी में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग हर साल अपने डर का सामना करते हैं.
खतरों के शो में जख्मी हुए ये सितारे
खतरनाक स्टंट करते हुए कई बार सितारे बुरी तरह जख्मी भी हो जाते हैं. कई स्टार्स को तो हॉस्पिटल ले जाने तक की नौबत आ चुकी है.
इस साल खतरों के खिलाड़ी 13 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और नायरा बनर्जी बुरी तरह जख्मी हो गईं.
ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके हाथ बुरी तरह जख्मी नजर आए.
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने भी खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट किया है. नायरा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक टास्क में उन्हें कीड़े-मकौड़ों ने काट लिया, जिसकी वजह से बॉडी पर जगह-जगह निशान पड़ गए.
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी खतरों के खिलाड़ी शो में बुरी तरह चोटिल हो गई थीं. एक वॉटर टास्क के दौरान तेजस्वी की आंख में चोट लगई थी.
इंटरनेट सेंसेशन जन्नत जुबैर की भी एक वॉटर स्टंट के दौरान हालत खराब हो गई थीं. जन्नत पूल में ही बेहोश हो गई थी, जिसके बाद रोहित शेट्टी ने उन्हें बाहर निकाला था.
टीवी की बहू रुबीना दिलैक ने एक बॉक्स में बंद होकर बर्फ का टास्क किया था. टास्क में उनके ऊपर लगातार आईस क्यूब्स गिर रहे थे, जिसकी वजह से वो चोटिल हो गई थीं.
कनिका मान भी सीजन 12 में एक टास्क के दौरान जख्मी हो गई थीं. उनके हाथ और पैरों में काफी चोटें आई थीं.
निशांत भट्ट को एक टास्क के दौरान जंगली सुअरों ने काट -काटकर जख्मी कर दिया था. दर्द से निशांत की चीखें निकल रही थीं, तब टीम ने उन्हें रेस्यू किया था.