बिग बॉस सीजन 17 लव शो बनकर रह गया है. घर में लव ट्राएंगल तो पहले से चल रहा है. अब रियलिटी शो में नई जोड़ी बनती दिख रही है.
Credit: Instagram
हम बात कर रहे हैं खानजादी और अभिषेक कुमार की. बीबी हाउस में एक गेम के दौरान खानजादी ने एक्टर को गाल पर किस किया. दोनों का किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
सबसे मजेदार बात ये रही उस वक्त वहां अभिषेक कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय मौजूद थीं. समर्थ जुरेल भी वहीं थे. दोनों हंस रहे थे.
वीकेंड का वार में सलमान ने खानजादी के गेम का भंडाफोड़ किया था. ये भी बताया था कैसे उन्होंने अभिषेक पर अनकंफर्टेबल फील कराने का आरोप लगाया था.
सलमान की बातों ने यकीनन खानजादी का गेम बिगाड़ दिया है. इसलिए अब वो अभिषेक संग अपनी नदजीकियां बढ़ाती दिख रही हैं.
एक एपिसोड में कुछ घरवाले गार्डन एरिया में गेम (ट्रुथ एंड डेयर) खेल रहे थे. तभी नावेद खानजादी को अभिषेक को गाल किस करने का डेयर देते हैं.
खानजादी इससे सहमत हो जाती हैं और मुस्कुराते-शरमाते हुए अभिषेक को किस करती हैं. इसके बाद सभी घरवाले हूटिंग करने लगते हैं. लेकिन...
वहीं पास में बैठे अरुण को ये ड्रामा पसंद नहीं आता. वो कहते हैं- फैमिली शो है भूल गए. किस्सा कर रहे यहां.
अभिषेक और खानजादी का ये लव ट्रैक शो में कितना आगे जाता है, आने वाले दिनों में मालूम पड़ेगा. क्योंकि इस ट्रैक से दोनों को फुटेज मिल रही है.